छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कहा कि बजट सत्र हो जाए। इसके बाद देखेंगे।
इस बीच उन्होंने भाजपा पर हमला भी बोला और कहा कि देश में अब गुजरात मॉडल फेल हो गया है। अब देश में केवल छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है। दूसरे राज्यों के किसान धान के समर्थन मूल्य और बोनस की मांग को लेकर आंदोलित हो रहे हैं और छत्तीसगढ़ सरकार की तरह ही कीमत तय करने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अल्प प्रवास पर बिलासपुर में थे। चकरभाठा स्थित बिलासा एयरपोर्ट में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तरप्रदेश के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के लिए उन्हें मेरठ और आगरा बुलाया गया है। CM बघेल एयरपोर्ट से विशेष विमान से आगरा के लिए रवाना हुए। सीएम बघेल ने राज्य में मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल की चर्चा को लेकर कहा कि बजट सत्र के बाद इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।
वहीं, CM बघेल ने उत्तरप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि चुनाव के दौरान आया राम गया राम की तर्ज पर नेता पार्टी बदलते रहते हैं। लेकिन यह कोई नई बात तो है नहीं। भाजपा के लोग समाजवादी पार्टी में जा रहे हैं और समाजवादी पार्टी के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से जाने वालों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं।
इसके बाद सीएम बघेल ने भाजपा की ओर से छत्तीसगढ़ मॉडल को फेल बताए जाने पर पलटवार किया और कहा कि देश में छत्तीसगढ़ मॉडल फेल क्यों है भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए। प्रदेश में 2500 में धान का समर्थन मूल्य मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में लघु वनोपज और धान का बोनस के साथ गोधन न्याय योजना की चर्चा हो रही है। यहां तक कि दूसरे राज्यों के किसान भी छत्तीसगढ़ की तरह समर्थन मूल्य व बोनस की मांग कर आंदोलित हैं। उन्होंने कहा कि सात सालों में गुजरात माडल फेल हो गया है और केवल चारों तरफ छत्तीसगढ़ माडल की चर्चा हो रही है।
Back to top button