छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

मृतक नुतन साहू के मृत्यु की सुलझी गुत्थी, आरोपियो ने जंगली सुअर मारने के उदेश्य से लगाया गया था बिजलीयुक्त जाल

गरियाबंद/पाण्डुका| पंडुका पुलिस द्वारा सुझबुझ से त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का नाम चेतू उर्फ राम गोपाल साहू,गैंदलाल तारक, बिरजू राम साहू, खेमन ध्रुव हैं जो की ग्राम कपसी डीही के निवासी है|

इसे भी पढ़ें :

सरकारी नौकरी: Indian Navy ने 2500 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, इस तारीख़ से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशाा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण मे थाना पाण्डुका के ग्राम लोहरसी मे मृतक नुतन साहू विद्युत करेट की चपेट मे आने पर मौत हो गया कि रिपोर्ट नंबरी मर्ग क्र0 0/21 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच मे लिया गया|

जांच दौरान के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा घटना के संबध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, जिस पर थाना स्टाफ द्वारा सुझबुझ से गवाहो व सूचक व अरोपियो को गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया आरोपियो ने बताया की दिनांक 23-04-2021 को शाम 07ः00 बजे फसल सुरक्षा के लिए जंगली जानवरो को मारने के लिए बिरझु राम साहू के खेत बोर सेे विद्युत कनेक्शन लेकर तार मे करेंट लगाये थे|

इसे भी पढ़ें :

सरकारी नौकरी: Indian Navy ने 2500 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, इस तारीख़ से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस

आज सुबह खेत में आकर देखे तो नूतन साहू विद्युत करेंट से मृत्यु हो गया था, तो हम लोग बचने के लिए विद्युत तार को निकाल रहे थे बताये उक्त चारो आरोपियो द्वारा यह जानते हुए भी कि उनके द्वारा अवैध रूप से खेत बोर कनेक्शन से लगाये गये विद्युत तार के संपर्क में आने में किसी की भी मृत्यु हो सकती है, फिर भी जानबुझ कर खेत बोर से अवैध रूप से विद्युत तार से करेंट लगाया था, जिसके संपर्क में आने से मृतक नूतन साहू का मृत्यु हुआ हैं|

जांच के बाद आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र0 38/21 धारा 304,34 भादवि विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार किया, तत्पश्चात न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button