CM Baghel Chhattisgarh visit:
सूरजपुर। कहा जाता है कि व्यक्ति चाहे कितनी ही उम्र पार क्यों ना कर ले पर उसके अंदर का बच्चा हमेशा जीवित रहता है। ऐसे ही कुछ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रदेश दौरे(CM Baghel Chhattisgarh visit) में देखने को मिला, जहां वे अपना बचपन फिर से जीते हुए नजर आए…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी अपने प्रदेश दौरे(CM Baghel Chhattisgarh visit) पर हैं जहां पर उन्होंने सूरजपुर जिले का रुख किया और अलग-अलग तरह के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। इसी दौरान मुख्यमंत्री रघुनाथ नगर के आत्मानंद स्कूल में पहुंचे और बच्चों के बीच सब कुछ भूल कर अपना बचपन जीने लगे। यहां मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ गुल्ली डंडा भी खेला।
इस दौरे के तहत मुख्यमंत्री ने कई मजेदार चीजें की जहां एक तरफ उन्होंने बच्चों के साथ गुल्ली डंडा खेला तो वहीं दूसरी तरफ उनके साथ “अरपा पैरी के धार” गाते हुए भी नजर आए। बच्चे भी मुख्यमंत्री को अपने साथ पाकर काफी खुश हुए और उन्हें गुल्ली डंडा जैसे खेल सिखाते हुए नजर आए।
यही नहीं मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ कंचा पिट्ठुल जैसे अन्य कई पारंपरिक खेल खेलें। इसी दौरान जब वे स्कूल के कक्षा दूसरी के क्लास रूम में पहुंचे तो एक दूसरी क्लास की छात्रा स्मृति ने उनसे पूछा कि वह कब हेलीकॉप्टर में बैठ पाएगी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह कक्षा बाहरवीं में टॉप करेगी तो उसे यह मौका मिलेगा। लेकिन बच्ची जिद पर आ गई कि उसे अभी ही हेलीकॉप्टर की सैर करनी है इसके बाद क्या था उसकी और अन्य बच्चों की ये इच्छा भी मुख्यमंत्री ने पूरी की।
बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने उनके घर से लाया हुआ टिफिन का खाना चखा और खूब तारीफें भी की।
साथ ही बच्चों के पूछने पर कि उनके प्रेरणा स्त्रोत कौन हैं उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों से मैंने अच्छी बातें सीखी हैं महात्मा गांधी का यह कथन भी मुझे याद है कि “असली भारत गांवों में बसता है” इसीलिए हमारी बहुत सी योजनाएं ग्रामीण अंचल से जुड़ी हुई हैं
अपने इस सूरजपुर दौरे में मुख्यमंत्री ने रघुनाथपुर गोविंदपुर, कतरा और प्रतापपुर जैसी जगहों का भ्रमण किया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। आगे भी उनका यह प्रदेश द्वारा जारी रहेगा।
Back to top button