छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- PM को अपनी ही सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं रहा विश्वास

रायपुर। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक नया बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री इसलिए चुना जाता है ताकि देश सुरक्षित रहे। देश के लोगों को सुरक्षा मिले और उन्नति और विकास हो। लेकिन यहां पर प्रधानमंत्री को अपनी चिंता लगी हुई है।
READ MORE: बैंक ग्राहकों को झटका! 15 जनवरी से महंगी हो जाएंगी ये सेवाएं, यहां पढ़िए पूरी डिटेल…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे अपने बयान में कहा देश सुरक्षित हाथों में नहीं है। यहां तक कि देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। सीएम बघेल ने भाजपा के महामृत्युंजय जाप को लेकर कहा कि वे केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए बयानबाजी और महामृत्युंजय जाप का ढकोसला कर रहे है।
READ MORE: मां बम्लेश्वरी मंदिर के पहाड़ पर लगी भीषण आग, एक के बाद एक 10 दुकान जलकर हुए खाक, मची अफरा-तफरी
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में 7000 कुर्सियां लगी थी जिसमें 700 लोग नहीं गए। लेकिन बड़ी बात यह है कि आखिर 7000 लोगों को संबोधित करने प्रधानमंत्री कैसे जाते। इसलिए पीएम ने भी आर.एस .एस और बीजेपी की तरह पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा किया। लेकिन देश की जनता सब समझ चुकी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को अपनी ही सुरक्षा एजेंसियों पर विश्वास नहीं रहा है। यहां तक कि उन्हें देश के किसानों पर भी भरोसा नहीं रहा है। उन्होंने कहा,इसके पहले ऐसे अनेक अवसर आए हैं जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अनदेखा किया है।

Related Articles

Back to top button