रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के दौरे (CM Baghel Chhattisgarh visit) को पांच दिन पूरे हो चुके है। इसी दौरान वे रविवार को सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा के नवापारा कला में पहुंचे। यहां उन्होंने लोगो से समस्याएं सुनी और पेड़ के नीचे अपनी चौपाल लगाई। इससे पहले उन्होने अधिकारियों के साथ मिलकर कई सरकारी योजनाओं पर बातचीत भी की और कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा की जमीनी स्तर पर अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे है जिसके परिणाम भी सामने है। बहुत से कर्मचारी अपने कार्यों के प्रति सजग है। उन्होंने आगे कहा की जो अधिकारी या कर्मचारी अपना काम ठीक से नही करेगा उन पर कड़ी करवाई की जाएगी। क्योंकि जनता के काम को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
अपनी बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग, शिक्षा, वन और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की मुख्य रूप से समीक्षा की। मुख्यमंत्री को बिहारपुर में छात्रों की पढ़ाई को लेकर भी कई शिकायते मिली है जिनके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को वहां के शिक्षकों को हटाने और नए शिक्षको को नियुक्त करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री को राजस्व अधिकारियों के बारे में भी कई शिकायत मिली जिस पर उन्होने अधिकारियों को अपना काम सही से करने के निर्देश दिए हैं।
अपने नवापारा कला की चौपाल में लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याओं पर बात की जहां लोगों ने वन भूमि का पट्टा मिलने में देरी जैसी समस्याओं को सामने रखा। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने एसडीएम मामले को सही करने को कहा। इसी चौपाल में केदारपुर के अमरजीत कुर्रे ने बताया, उनको अब तक डेयरी खोलने पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिली है जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल सब्सिडी देने के निर्देश दिए।