CM भूपेश बघेल ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा, मोदी सरकार देश की सीमाओ व जवानों के साथ कर रही खिलवाड़…
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत में युवाओं का विरोध बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। युवाओं ने जमकर हंगामा मचा दिया है। कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई है। आंदोलनकारी इसे तुरंत वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार पर हमला बोला। Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल ने अग्निपथ को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि देश में पूर्णकालिक भर्ती होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि सेना में भर्ती करने के लायक आपके पास पैसे नहीं है। देश की सुरक्षा करने वाले जवानों को भर्ती करने के लिए आपके पास पैसा नहीं है। वो जज्बा लेकर देश की सीमाओं में जाते हैं। केंद्र सरकार देश के जवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। देश की सीमाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। Bhupesh Baghel
READMORE: छत्तीसगढ़: कोच बने भिलाई के कृष्णा साहू, रेफरी जूरी की भी संभालेंगे जिम्मेदारी
सेना में भर्ती के लिए पैसा नहीं, श्वेत पत्र जारी करें
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार देश की संपत्ति को बेच रही है। हम मांग करते हैं कि सेना में पूर्णकालिक भर्ती होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के लिए पैसा नहीं है तो केंद्र को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए की स्थिति ऐसी क्यों आई है। सीएम बघेल ने कहा कि 4 साल में अग्निपथ के युवा बंदूक चलाना सीख जाएंगे। बेरोजगार होने पर अपराधिक घटनाओं में शामिल होंगे। केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
केंद्र से पूछा- श्रीलंका की स्थिति की तरफ हम बढ़ रहे
सीएम भूपेश बघेल ने पेट्रोल पंप में फ्यूल की कमी को लेकर कहा कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सदस्यों से शाम को चर्चा करूंगा। उन्होंने केंद्र से पूछा कि देश में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति घटाई जा रही है। क्या श्रीलंका की जो स्थिति है, उस दिशा में हम लोग जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि भारत सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है? 30 से 40% पेट्रोल-डीजल में कटौती की जा रही है। इससे ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित होने के साथ महंगाई बढ़ जाएगी। छत्तीसगढ़ में धान की बोआई का सीजन है। डीजल नहीं मिलने से खेती प्रभावित होगी। ऐसा होने से राज्य बड़े संकट में फंस सकता है।