छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद एक्शन में आई पुलिस, अवैध रेत खनन पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब कोरबा पुलिस ऐक्शन में आ गई है। उन्होंने तत्काल अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने टीम बनाया और अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कराई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना चौकियों में अवैध रेत परिवहन कर रहे कुल 08 ट्रैक्टरों को पकड़कर जब्ती की है। जिसे विधिवत कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंपा जा रहा है।
READ MORE: फेरों के दौरान मौनी के साथ होने वाला था एक्सीडेंट, लाल रंग का जोड़ा पहनकर मदद के लिए चिल्लाया मौनी, देखें यह वीडियो
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में कृष्ण कुमार पटेल पिता तुलसी कुमार पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन – ग्राम रोकदा ,थाना उरगा कोरबा , राधे लाल पिता स्व सालिक राम अगरिया उम्र 28 पंडरीपानी कोरबा , परमात्मा पटेल पिता कन्हैयालाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी जोगीपाली थाना उरगा, रवि पिता रमेश पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी कपाटगुड़ा इमलीछापर ,अविनाश केवट पिता बलराम केवट उम्र 35 वर्ष निवासी कपाटगुड़ा इमलीछापर का नाम शामिल हैं।
बता दें कि कोरबा में एक दिन पूर्व ही रेत तस्कर कादिर खान के ने आत्महत्या करने का ड्रामा कर रेत तस्करी पर कार्रवाई के खिलाफ दबाव बनाने की कोशिश की जा रही थी। उक्त तस्कर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button