देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहें हैं। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं।
इस बात की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आधाकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है। बता दें, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी 5 जनवरी को कोरोना संक्रमित हुए थे।
सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में है। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
देश में हर दिन कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 46,569 लोग संक्रमण से उबर भी चुके हैं। रविवार के मुकाबले संक्रमण के नए मामलों में 12.6 फीसदी का इजाफा हुआ है।
नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 3,57,07,727 हो गई है, जिसमें लगभग 3.45 मिलियन लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अभी रिकवरी रेट 96.62 फीसदी है। नए मामलों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.03% है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोनावायरस से 4,83,936 लोगों की जान जा चुकी है, जो अब तक दर्ज किए गए कुल संक्रमण मामलों का 1.36 प्रतिशत है। 64.72 फीसदी नए मामले देश के सिर्फ 5 राज्यों से दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 44,388, जबकि पश्चिम बंगाल में 24,287, दिल्ली में 22,751, तमिलनाडु में 12,895 और कर्नाटक में 12,000 हैं। नए मामलों में अकेले महाराष्ट्र की 24.7% हिस्सेदारी हैl
Back to top button