बस्तर में दो दिवसीय चिंतन शिविर में पार्टी के नेताओं को जीत का फार्मूला देने पहुंची प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी की गुरुवार को पार्टी के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जुबान फिसल गई और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए वे बोल गई कि भाजपा के कार्यकर्ता एक हो जाएं और सब मिलकर पीछे थूक दें तो भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा।
READ MORE: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की बुजुर्ग पति की हत्या, अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस, पीएम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
भाजपा की वरिष्ठ नेता के बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, ”इस बयान पर मै क्या प्रतिक्रिया दूं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद पुरंदेश्वरी जी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी। जब हम लोगों के साथ थी और अर्जुन सिंह जी के साथ राज्य मंत्री थी तब वह ठीक ठाक थी। लेकिन भाजपा में जाने के बाद क्या स्थिति हो गई है। और यदि आसमान में थूकोगे तो खुद के चेहरे पर गिरता है।”
“I did not expect this…if anyone spits on the sky, then it falls on own face,” said Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in response to Chattisgarh BJP leader D.Purandeswari’s “spit” remark, in Raipur yesterday pic.twitter.com/4lm0wXxkXk
— ANI (@ANI) September 3, 2021