भारत

ड्रोन से घाटी को दहलाने की साजिश, आतंकियों ने बनाया नापाक प्लान

जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों की नापाक हरकतें जारी हैं। घाटी ड्रोन के जरिये दहलाने की साजिश की जा रही है। बीती रात को जम्मू एयर फोर्स स्टेशन के पास फिर एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: प्रेमिका को तड़पता छोड़ भागा प्रेमी, सड़ी-गली हालत में जंगल में मिली लाश
बता दें की कश्मीर में अब आतंकी संगठन खात्मे की कगार पर पहुंच चुके हैं। अतंकी जम्मू को अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं। आए दिन जम्मू में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियां बढ़ती ही जा रही हैं। बीती रात को भी जम्मू में एयर फोर्स स्टेशन के पास फिर एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया है।
READ MORE: क्या होगा जोगी की पार्टी का भविष्य? बागी विधायकों का नई पार्टी बनाने का ऐलान, अब गेंद स्पीकर के हाथों में
कई दिनों से हो रही साजिश
जानकारी के अनुसार जम्मू में संदिग्ध ड्रोन दिखने की दो दिन में यह दूसरी घटना सामने आई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की यह किसी की साजिश है। इससे पहले मंगलवार रात को भी जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु देखी गई थी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की रात अरनिया सेक्टर में रात करीब 9.52 बजे 200 मीटर की ऊंचाई पर एक लाल लाइट वाला फ्लाइंट ऑब्जेक्ट दिखा था। जिसे देखकर जवानों ने इस पर तुरंत फायरिंग शुरू कर दी थी। जैसे ही फायरिंग शुरू हुई वैसे ही फ्लाइंट ऑब्जेक्ट अपने आप वहां से लौट गया।
READ MORE: IND vs ENG: टेस्ट सीरीज पर मंडराया कोरोना का ख़तरा, संक्रमण की चपेट में आए भारतीय खिलाड़ी
पिछले कुछ महीनों से जम्मू में बढ़ी है ड्रोन एक्टिविटीज
कुछ महीनों से लगातार जम्मू के अलग-अलग इलाकों में कई ड्रोन एक्टिविटीज देखी जा रही हैं। सुरक्षा को देखते कुछ इलाके जैसे हुए श्रीनगर, कुपवारा, राजौरी और बारामूला में ड्रोन को बैन भी किया जा चुका है। पिछले महीने 26 जून की रात जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक किया गया था, जिस अटैक में 2 जवानों को हल्की चोट आई थी।
READ MORE: Good News: अब ATM से निकलेगा अनाज, प्रदेश सरकार की अनोखी पहल
उस रात यहाँ 5 मिनट के अंतराल पर दो ब्लास्ट किये गए थे। यहाँ उस दिन एयरबेस के भीतर दो IED गिराया गया था। जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने इस हमले को आतंकी हमला करार किया था और सभी को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button