छत्तीसगढ़

कोरोना का कहर! 3 विधायकों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, लोगों में फैली दहशत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस आए दिन लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। शिक्षकों से लेकर डॉक्टर भी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
अब यहां के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू और प्रमोद शर्मा, रायपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, PHE मंत्री के स्टाफ के 8 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
READ MORE: मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात! सहायक आरक्षकों के प्रमोशन का रास्ता होगा साफ, सरकार ने विभाग से मांगा प्रस्ताव…
मंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। ट्वीटर पर उन्होनें लिखा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण को देखने हुए मैंने अपनी कोविड टेस्ट करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहा हूं।
उन्होनें लिखा है कि मेरी सभी से अपील है कि विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट कर लें। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और आवश्यक न होने पर घर से ना निकलें।
READ MORE: कोरोना संक्रमण के चपेट में आए मंत्री गुरु रूद्रकुमार, ओएसडी समेत सहायक कर्मी भी संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
दूसरी ओर अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू और रायपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विधायक धनेंद्र साहू की RTPCR जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद धनेंद्र साहू अपने गृहग्राम तोरला में आइसोलेशन में रखे गए हैं।

Related Articles

Back to top button