भारत
कोरोना का कहर जारी, दिल्ली में 60 बंदरों को किया गया क्वारंटीन
नई दिल्ली| देश में कोरोना ने तबाही मचा रखी हैं| लगातर मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं वहीँ पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वाले मरीजों का अकड़ा चौकाने वाला हैं| दिल्ली सरकार के वन विभाग ने 60 बंदरों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया है|
Read More: रायपुर ब्रेकिंग : अस्पताल से लुट का कैदी हुआ नौ-दो-ग्यारह, जाँच में जुटी पुलिस
दरअसल इन बंदरों को दक्षिण दिल्ली के उन हिस्सों से पकड़ा गया था जहां कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज हुए थे| वन विभाग की टीम ने इन बंदरों को तुगलकाबाद के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में क्वारंटीन किया था|
Read More: नदी में बना लाशों का शहर, अब कुत्तों का भोजन बन रहे शव
इनमें से 30 बंदरों का 14 दिन का आइसोलेशन पूरा हो चुका है, जिन्हें अब असोला भाटी वाइल्डलाइफ सैंचुरी में छोड़ा जाएगा वहीँ जबकि बाकी के 30 बंदर अभी भी आइसोलेशन में रखे गए हैं|
अच्छी खबर ये हैं की अब तक पकड़े गए किसी भी बंदर में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया हैं| इन बंदरों के एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमें वह नेगेटिव पाए गए|
Read More: Big Breaking : छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी, यहाँ देखें रिजल्ट