छत्तीसगढ़मेडिकलहेल्थ

कोरोना: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ताडंव, 24 घंटे में 14098 नए मरीज की पहचान, 97 ने गवाई जान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिते कुछ दिनों से कोरोना वायरस की दूसरी लहर का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। शनिवार को प्रदेश में 14098 नए मरीज की पुष्टि की गई तो वहीं 97 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी रायपुर में 3797 नए पाॅजिटिव मरीज की पहचान की गई है।

कोरोना: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का ताडंव, 24 घंटे में 14098 नए मरीज की पहचान, 97 ने गवाई जान
कोरोना: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का ताडंव, 24 घंटे में 14098 नए मरीज की पहचान, 97 ने गवाई जान

मरने वालों का बड़ा आकड़ा
छत्तीसगढ़ में जहां कोरोना मरीजों की संख्या बड रही है तो वहीं दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। शनिवार को सबसे अधिक 3797 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं जहां 42 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। वहीं दुर्ग जिले में 2272 मरीज मिले जिसमें 23 लोगों ने की मौत हो गई। इसके अलावा राजनांदगांव जिले में 978 नए मरीज की पहचान हुई है जहां 14 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। प्रदेश में आज कोरोना से 97 मरीजों की मौत हुई है। जबकि मौत का आंकड़ा 4 हजार 777 पहुंच गया है।

सबसे अधिक 3797 मरीज रायपुर, दुर्ग जिले में 2272 मरीज, राजनांदगांव जिले में 978 नए मरीज की पहचान
सबसे अधिक 3797 मरीज रायपुर, दुर्ग जिले में 2272 मरीज, राजनांदगांव जिले में 978 नए मरीज की पहचान

यह भी पढ़े : गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, प्रदेश में अब तक में 28 में से 11 जिलों में लगा लॉकडाउन

अब तक 11 जिलों में लॉकडाउन
बता दें कि रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, जशपुर, कोरिया, बालौदाबाजार, कोरबा के बाद अब धमतरी और रायगढ़ में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। धमतरी में रविवार (11 अप्रैल) को रात 12 बजे बजे से 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक संपूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। वहीं रायगढ़ में 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। 28 जिलों वाले छत्तीसगढ़ में अब तक 11 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है।

यह भी पढ़े : निजी अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को मिली बड़ी राहत, अब आयुष्मान से होगा इलाज… 81 अस्पताल अनुबंधित

एक्टिव मरीजों की संख्या 85 हजार के पार
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 85 हजार 860 है। जबकि 50 हजार 156 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। वहीं राहत भरी खबर ये है कि 4 हजार 668 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद अब तक प्रदेश में 3 लाख 42 हजार 139 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : महाभारत’ में ‘इंद्र देव’ का रोल अदा करने वाले अभिनेता सतीश कौल का निधन, बीमारी और फकीरी में गुजर रही थी उनकी जिंदगी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button