भारत

कोरोना ग्रहण: कोरोना पॉजिटिव मरीज ने पीपीई किट पहनकर रचाई शादी, मौके पर पहुंची पुलिस

रतलाम| देश में कोरोना का कहर जारी हैं इसी बीच मध्यप्रदेश के रतलाम से एक लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई।

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/imd-alert-humid-weather-will-remain-in-different-parts-of-the-country-till-april-30-there-is-a-possibility-of-strong-winds-in-chhattisgarh/

मिली जानकारी के अनुसार इस शादी में दूल्हा-दुल्हन से लेकर पंडित समेत बाकी सभी लोग पीपीई किट पहने हुए दिखाई दिए। वहीँ इस शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहनकर सात फेरे ले रहे हैं। खास बात यह भी है कि स्थानीय पुलिस को कोरोना संक्रमित दूल्हे की शादी होने की सूचना भी मिल गई थी।

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/big-news-senior-congress-leader-karuna-shukla-dies-from-corona-mourning-in-political-circles/

पुलिस कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत इस शादी को रुकवाने के लिए मौके पर पहुंची भी थी लेकिन बाद में शादी संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button