Uncategorized

IMD अलर्ट: देश के विभिन्न हिस्सों में 30 अप्रैल तक रहेगा नमी भरा मौसम, छत्तीसगढ़ में भी गरज-चमक के साथ तेज हवाओ की आशंका

नई दिल्ली| देश में कोरोना का कहर जारी हैं वहीँ मौसम भी करवट के रही हैं| देश के मध्य, दक्षिण व पूर्वोत्तर समेत कई इलाकों में सोमवार से 30 अप्रैल तक नमी भरा मौसम रहेगा।

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/recipe-make-kashmiri-greens-like-this-you-will-not-forget-the-taste/

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा सोमवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, तेलंगाना, केरल और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में 26 अप्रैल से आंधी व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/big-news-senior-congress-leader-karuna-shukla-dies-from-corona-mourning-in-political-circles/

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 27 अप्रैल को उत्तराखंड, असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल और पुडुचेरी के इलाकों में बादलों के गरजने व बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती है। 28 अप्रैल को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/hanuman-jayanti-2021-hanuman-jayanti-today-learn-pooja-method-mantra-and-auspicious-time/

वहीँ 30 अप्रैल को उत्तराखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल व पुडुचेरी में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसी दिन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button