रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है।यहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी रायपुर में कई जगहों में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी क्रम में अब रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में कोरोना की विस्फोट हुआ है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में लगभग 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने से कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि बीतें दिनों रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया गया था। चीफ इंजीनियर अनिल गुप्ता, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेंगर सहित 20 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को प्रदेश भर में 59 हजार 218 सैंपल लिए गए। इस दौरान 5 हजार 476 नए मरीजों की पहचान हुई। इनमें रायपुर में ही 4 मरीजों की मौत हो गई।
Back to top button