Coronavirus/Omicron Live Update: देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) के नए मामलों में भारी गिरावट आई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार 3 लाख के ऊपर केस आ रहे थे, लेकिन बीते दिन ये 2.55 लाख पर आ गए।
इससे पहले यही आंकड़ा 3.06 लाख था, जो एक दिन पहले से 8 प्रतिशत कम था। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 15.52% हो गई है। इससे पहले यह 20.75% था। इस बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 162.92 करोड़ पार हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले आए हैं जबकि इस अवधि में 2 लाख 67 हजार 753 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
देशभर में अब तक लोगों को कोरोना वैक्सीन की 1,62,92,09,308 डोज दी जा चुकी हैं। कल 62,29,956 डोज दी गई थीं। सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि करोड़ों कोविड टेस्ट जो हुए थे, ज्यादातर निगेटिव रहे और कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 करोड़ से कम ही है।