छत्तीसगढ़

बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच राहत की खबर, राजधानी के इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज, भर्ती होने के लिए इन नंबरों पर करना होगा संपर्क

रायपुर। देश-प्रदेश में कोरोना का कहर जारी हैं| लगातार संक्रमितों व मृतकों के आकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं| इस दौरान शासन के साथ-साथ सामाजिक संस्था भी आगे आकार मदद कर रही हैं।

इसी बीच रामजीलाल अग्रवाल परिवार इस कठिन दौर में आम जनता को राहत देने के लिए अपनी कालेज को ही कोरोना केयर सेंटर बना दिया|

बता दें, इस कोरोना केयर सेंटर में 200 बिस्तर हैं जिसमे 50 में ऑक्सीजन की व्यवस्था हैं और रहत भर बात यह है की यहां इलाज निःशुल्क किया जाएगा।

कृति कोविड केयर सेंटर बनाने में भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल का सराहनीय योगदान

इस कोविड केयर सेंटर को बनाने की पहल भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने की| बात दें की महज 4-5 दिन के अल्प समय में इसे आकर दे दिया और रविवार को इसको जनता को समर्पित भी कर दिया।

यहाँ कोरोना मरीजों के लिए 200 बेड की व्यवस्था

कृति कोविड केयर सेंटर के बारे कालेज के संचालक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि रायपुर के एजुकेशन हब नरदहा स्थित कृति कालेज में 200 बेड की व्यवस्था की गई हैं जिसमे 50 बिस्तर में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था हैं।

कोविड केयर का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा

कालेज के संचालक अभिषेक अग्रवाल ने बताया इसका संचालन शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा। यहां पर कोरोना के सामान्य मरीजों का इलाज किया जा सकेगा, जिसके लिए पर्याप्त मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई हैं।

यहाँ शुगर, बीपी, अस्थमा के मरीजों को यहां उपचार नहीं दिया जा सकेगा। भर्ती होने के लिए इन नंबरों 9329113667, 9329114492, 9329452858 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

कृति कोविड केयर के लिए ये संस्थाएं कर रही हैं सहयोग:

कृति कोविड केयर लिए अग्रवाल परिवार के साथ मानवता चेरीटेबल ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ और सेवा भारती सामाजिक संस्थाएं भी इसके सुव्यवस्थित संचालन के लिए सहयोग कर रहीं हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button