गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगसियासत

VIDEO: असम से छत्तीसगढ़ आए विधायक प्रत्याशियों की मेहमान नवाजी में जुटा सरकारी अमला, जोरों – शोरों से चल रही दारू और मटन पार्टी… वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

रायपुर। एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ कोरोना से बुरी तरह से ग्रसित है, वहीं दूसरी ओर असम से छत्तीसगढ़ आए विधायक प्रत्याशियों का इस तरह मौज करते वीडियो वायरल होने से प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है

 

मामला जानने से पहले आप ये वीडियो देखिये:

https://www.facebook.com/watch/?v=284414813126799

आपको बता दें, असम में कांग्रेस महागठबंधन और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है। चुनाव परिणाम में बहुत कम अंतर से सरकार बनने की संभावना बन रही है।

ऐसे में कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है। इसे देखते हुए विजयी प्रत्याशियों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ लाया गया है।

बता दें, बस्तर में असम से विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को चित्रकोट के सरकारी रेस्ट हाउस में ठहराया गया है। बेफिक्री से ये सियासी मेहमान वहां दावत का लुत्फ ले रहे हैं। जिले का प्रशासनिक अमला इनकी आवभगत में लगा हुआ है।

इस पर अब सियासी हंगामा छिड़ गया है। प्रदेश में हर रोज 15 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, दर्जनों लोगों की असमय मौत हो रही है और असम से आए इन लोगों को सरकार शराब पिलाकर मेहमान नवाजी कर रही है।

लेकिन सवाल यह उठता हैं कि ये किस नियम के तहत सरकारी रेस्ट हाउस में रुके हैं, जबकि जिले में धारा 144 लगी है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कसा तंज

बस्तर में न सिर्फ असम से आए ये प्रत्याशी ठहरे हुए हैं बल्कि इनकी गाड़ियों का काफिला इधर से उधर घूमता दिख रहा है।

अब प्रदेश सरकार की पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ असम के प्रत्याशियों का काफिला बस्तर से रायपुर की ओर रवाना होता दिखा है।

जहां आम नागरिकों को अभी एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिये जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है वहां ये काफिला बेरोकटोक भ्रमण कर रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button