छत्तीसगढ़

इन चार अस्पतालों में कोरोना मरीजों का होगा निःशुल्क इलाज, ले जाना होगा राशनकार्ड और आधार कार्ड

बिलासपुर| जिले के 13 निजी चिकित्सालयों में कोरोना का इलाज किया जा रहा है। इनमें से 4 चिकित्सालय स्काई अस्पताल राजकिशोर नगर चौक, आरबी हॉस्पिटल रिंग रोड 2, प्रथम हास्पिटल बहतराई रोड तथा श्रीराम केयर नेहरू नगर बिलासपुर में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत कोरोना मरीजों के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है।

उक्त चिकित्सालयों में कोरोना पीड़ितों का इलाज का शुल्क नहीं देना होगा। सारा खर्च डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से वहन किया जायेगा। योजना का लाभ उन्ही व्यक्तियों को होगा जिनके पास राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड होगा।

अंत्योदय व प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारियों को 5 लाख तक निःशुल्क उपचार की सुविधा होगी। सामान्य परिवार के हितग्राहियों के लिये पचास हजार तक निःशुल्क उपचार उपलब्ध होगा। पात्र हितग्राहियों को इलाज हेतु अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड चिकित्सालय में ले जाना अनिवार्य होगा।

योजना के तहत आई.सी.यू. वेंटिलेटर के साथ 9000 रुपये प्रतिदिन, आई.सी.यू. में 7000 रुपये एवं एचडीयू में 5000 रुपये की दर से इलाज का खर्च आयुष्मान कार्ड से वहन किया जायेगा। जिले में कोविड मरीजों के डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से उपचार प्रारंभ होने से गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button