भारतसियासतहेल्थ

भारत में बेलगाम हुई कोरोना, लगेगा लॉकडाउन? अमित शाह ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, लगातार संक्रमितों व मृतकों के डर में वृद्धि में रही हैं| पिछले 24 घंटे में 2.60 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं वहीँ देश के 12 राज्यों की स्थिति बेहद खराब है।

बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में साप्ताहिक और आंशिक लॉकडाउन लागू है। कोरोना की इस भयावह स्थिति को देखते लग रहा है कि भारत एक बार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में जब गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछा गया कि पिछले साल की तरह कोरोना को काबू में करने के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा। जिसपर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्ण बंदी करना अभी जल्दीबाजी होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले साल के लॉकडाउन का मकसद अलग था, उस वक्त देश के पास दवा या टीके नहीं थे लेकिन अब स्थिति अलग है। हम राज्यों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

राज्यों की जो सहमति होगी हम उनके साथ रहेंगे। उन्होंने कहा मुझे भी इसकी चिंता है लेकिन हमारे वैज्ञानिक इससे लड़ने के लिए दिन रात अध्ययन कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button