कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज पहले से गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मौत का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,393 नए कोरोना केस आए और 911 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले बुधवार को 45,892 नए केस आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 44,291 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 784 एक्टिव केस बढ़ गए।
इसके साथ ही देश में कोरोना के अभी तक कुल 3,07,52,950 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 2,98,88,284 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो यह संख्या 4,58,727 है, जबकि अभी तक देश में 4,05,939 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार है, ऐसे में लगातार टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने की कोशिश हो रही है। देश में अभी तक 36,89,91,222 कोरोना की डोज लोगों को दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 40,23,173 वैक्सीन की डोज लोगों की दी गई है। देश में अभी तक आए कुल संक्रमण के मामलों को देखें तो उसमे से सिर्फ 1.49 फीसदी ही एक्टिव केस हैं, जबकि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 97.19 फीसदी तक पहुंच गई है।
Back to top button