रायपुर। प्रदेश के दस जिलों में बुधवार को 0.10 प्रतिशत संक्रमण दर से 27 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं दो लोगों की मौत हुई है। दुर्ग व कोरबा में 1-1 मौत हुई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 11,919 COVID-19 केस सामने आए और 470 लोगों की मौत हुई।
छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक दुर्ग से 6, रायपुर से 5, बिलासपुर व अन्य राज्य से 3-3, धमतरी, सरगुजा, दंतेवाड़ा से 2-2, बालोद, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर से 1-1 पॉजिटिव की पहचान हुई है।
बाकी 18 जिलों में एक भी केस नहीं नहीं मिले हैं। 33 मरीज के रिकवर होने के बाद सक्रिय मरीज घटकर 258 हो गए हैं। प्रदेश में मंगलवार को रायपुर में 6 समेत प्रदेश में कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,762 है। पिछले 24 घंटे में 11,242 लोग ठीक हुए। अब तक कुल 3,38,85,132 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 4,62,623 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 73,44,739 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 1,14,46,32,851 वैक्सीनेशन हो चुका है। रिकवरी रेट 98.28% है जो कि पिछले मार्च 2020 से बढ़ी है।
Back to top button