छत्तीसगढ़

कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट जारी, मिले 10,652 नए पॉजिटिव मरीज… वहीँ 72 मरीजों ने तोडा दम

रायपुर| प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को मिले मरीजों की संख्या ने अब तक के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए है। बीते 24 घंटे के दौरान 10652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 72 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 735 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।

बता दें, कल 10652 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 7 हजार 231 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 34 हजार 543 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 68122 हो गई है।

 

 

 

देखें जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर से सर्वाधिक 2330 मरीज, दुर्ग से 2132, राजनांदगांव से 1047, बालोद से 313, बेमेतरा से 364, कबीरधाम से 286, धमतरी से 363, बलौदा बाजार से 601, महासमुंद से 517, गरियाबंद से 111, बिलासपुर से 638, रायगढ़ से 240, कोरबा से 343, जांजगीर-चांपा से 287, मुंगेली से 141, जीपीएम से 85, सरगुजा से 153, कोरिया से 113, सूरजपुर से 117, बलरामपुर से 51, जशपुर से 151, बस्तर से 64, कोंडागांव से 37, दंतेवाड़ा से 26, सुकमा से 10, कांकेर से 118, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 9, अन्य राज्य से 3 मरीज मिले हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button