भारत

Corona वैक्‍सीन की 4 डोज लगवाने के बाद भी संक्रमण से नहीं बच पाई महिला, जानें पूरा मामला

बुधवार को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर त्वरित जांच में एक 44 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई, जिसे एन II की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया।
दुबई की रहने वाली महिला को तब स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि महिला पहले ही दो अलग-अलग कोविड -19 एंटी-वैक्सीन की कुल चार खुराक ले चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने इस बात की जानकारी दी कि ‘साप्ताहिक इंदौर-दुबई उड़ान में प्रत्येक यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर तेजी से आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, बुधवार 89 यात्रियों की जांच की गई और इसमें शामिल 44 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई’
उन्होंने आगे कहा कि संक्रमित महिला दुबई की रहने वाली है और 12 दिन पहले पास के कस्बे महू में अपने देवर की शादी में शामिल होने भारत आई थी।
साथ ही उन्होंने कहा, ”महिला ने जनवरी से अगस्त के बीच सिनोफॉर्म और फाइजर के एंटी-कोविड टीके की दो-दो खुराक ली थी. उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय हवाईअड्डे पर त्वरित आरटी-पीसीआर जांच में महिला संक्रमित पाई गई है।
फिलहाल महामारी की चपेट में नहीं है, लेकिन हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बताया कि उसे चार दिन पहले सर्दी-खांसी की समस्या थी। उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमित महिला को इंदौर के सरकारी मनोरमा राजे टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि इससे पहले इंदौर-दुबई की फ्लाइट में 15 सितंबर को 26 वर्षीय व्यक्ति को, 13 अक्टूबर को 68 वर्षीय महिला को और 27 अक्टूबर को 72 वर्षीय महिला को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया था।

Related Articles

Back to top button