भारतमेडिकल

नए कोरोना वेरिएंट से दुनियाभर में हड़कंप, WHO ने दिया ये नाम, जानें कितना है खतरनाक…

South Africa  में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (Corona Virus New Variant) ने नई मुसीबत खड़ी कर दी हैl साउथ अफ्रीका (Corona Virus South Africa Variant) के बाद कुछ और देशों में इस वायरस के मरीज मिले हैंl
कोरोना के इस नए वैरिएंट को ओमीक्रॉन (Omicron) नाम दिया गया हैl अब इस वैरिएंट को ओमीक्रॉन (Corona Virus New Variant Omicron) नाम से जाना जायेगाl इस वैरिएंट को लेकर WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने चेतावनी भी जारी कर दी हैl WHO ने कहा कि ये नया वैरिएंट बेहद तेजी से फैलता हैl WHO ने इसे बेहद चिंताजनक करार दिया हैl
WHO ने इस नए वेरिएंट को लेकर कहा कि अब तक वेरिएंट के लगभग 100 जीनोम अनुक्रमों की सूचना मिली है। नए वेरिएंट से संक्रमित हुए कई लोगों को टीकों की दोनों डोज लगाई गई थी।

इतना है नहीं इजरायल में नए वेरिएंट से संक्रमित हुए एक व्यक्ति को कोरोना टीकों के दोनों डोज के साथ तीसरी बूस्टर खुराक भी दी गई थी। अब तक के वैज्ञानिक विश्लेषण से यह भी पता चला है कि नया वेरिएंट डेल्टा सहित किसी भी अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है।
शुक्रवार को WHO के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन वायरस एवोल्यूशन (TAG-VE) की बैठक बुलाई गई, जिसमें नए वेरिएंट B.1.1.529 और इसके व्यवहार पर चर्चा हुईl मीटिंग के बाद WHO के प्रवक्ता ने बताया कि अभी शुरुआती अध्ययन से पता चला है कि नया वेरिएंट बहुत अधिक संख्या में म्यूटेंट हुआ हैl
मिले साक्ष्यों के आधार पर WHO के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने उसे सलाह दी कि इस वेरिएंट को चिंता के रूप में नामित किया जाना चाहिए और WHO ने B.1.1529 को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ के रूप में नामित कर दियाl इसके साथ ही, ग्रीक अक्षर प्रणाली के तहत “Omricron” नाम भी दे दियाl

Related Articles

Back to top button