छत्तीसगढ़

प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव मरीज, त्योहारों की भीड़ चिंता का विषय, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए। करीब एक सप्ताह पहले प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 214 थी। किंतु अब यह संख्या बढ़कर 285 हो गई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना के 23 हजार 331 नमूनों की जांच की गई। इसमें 31 मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 9 लोगों को कोरोना के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब इनको शामिल कर प्रदेश में अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 10 लाख 5 हजार 957 हो चुकी है। फिलहाल, प्रदेश में गुरुवार को कोरोना से किसी की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है।
READ MORE: बदल गया Facebook का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा, मार्क जकरबर्ग ने किया ऐलान
वहीं अगर पिछले एक सप्ताह के ट्रेंड पर गौर किया जाए तो बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या साफ नजर आ सकती है। प्रदेश में 22 अक्टूबर को 22 नए केस आए थे। उस दिन सक्रिय मरीजों की संख्या 214 थी। 23 अक्टूबर को नए मरीज 28 थे और एक्टिव मरीजों की संख्या 230 हो गई थी। 24 अक्टूबर को नए मरीजों की संख्या सिर्फ 20 रही। उस दिन भी एक्टिव मरीजों की संख्या 219 हो चुकी थी। 25 अक्टूबर को नए मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हुई तो एक्टिव मरीजों की संख्या 234 हो गई।
READ MORE: शातिर युवती अफसर बनकर करती थी ठगी, खुद 10वीं फेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सावधान रहने की आवश्यकता
प्रदेश में 26 अक्टूबर को 26 नए मरीज मिले और सक्रिय मरीजों की संख्या 239 हो चुकी थी। 27 अक्टूबर को 28 नए मरीज मिले। सिर्फ 12 लोग ही डिस्चार्ज हुए। ऐसे में एक्टिव मरीज बढ़कर 249 हो गए। 28 अक्टूबर को 31 नए मरीज मिले और मात्र 9 ठीक हुए। साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 285 तक पहुंच गए। डॉक्टरों के मुताबिक त्योहारों की भीड़ को देखते हुए यह आंकड़े चिंता का विषय बन सकते हैं। इसलिए हमें अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
READ MORE: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल बढ़ाया
दुर्ग-कोरबा-रायपुर में सबसे अधिक केस
मौजूदा समय में गुरुवार को सबसे अधिक 7 मरीज दुर्ग जिले में मिले। वहां एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 56 हाे गई है। वहीं, कोरबा में केवल एक केस मिला। मगर, वहां एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है। रायपुर की बात करें तो यहा 5 केस मिले। यहां एक्टिव केस की संख्या 34 हो गई है। बस्तर में 30 और जांजगीर-चांपा में 24 मरीज हैं।
READ MORE: पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 200 कर्मचारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
सात जिले ऐसे जहां कोरोना का कोई केस नहीं
प्रदेश के 7 ऐसे भी जिले रहे हैं, जहां कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया है। इन जिलों में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सूरजपुर और नारायणपुर शामिल हैं। राजनांदगांव, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा और कोरिया में सिर्फ एक-एक मरीज ही सामने आए हैं।

Related Articles

Back to top button