कोरोना का बढ़ता कहर, फिर से लॉकडाउन हो रहा शहर
नई दिल्ली| दूनिया भर मे कोरोना फिर से अपना कहर बरपा रहा है,जिसकी वजह से फिर से लॉकडाउन की स्थितियाँ बनने लगी है,बता दे भारत के साथ साथ विदेशो मे भी फिर से संक्रमण बढ़ रहा है,जिसके चलते फ्रांस में प्रधानमंत्री जीन जीन कैस्टेक्स ने सीमित लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है|
प्रधानमंत्री जीन जीन कैस्टेक्स ने गुरुवार को बढ़ते COVID-19 मामलों के मद्देनजर पेरिस समेत देश के 16 क्षेत्रों में एक महीने का लॉकडाउन लगाया है. सीएनएन ने बताया कि नया लॉकडाउन शुक्रवार आधी रात से चार सप्ताह तक चलने वाला है, लेकिन यह पिछले साल मार्च और नवंबर में लगाए गए उपायों की तुलना में कम प्रतिबंधात्मक हैं.
फ्रांस के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, लोगों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और ‘अनुमोदन प्रमाणपत्र’ होने के बाद ही उन्हें बाहर घूमने या व्यायाम करने की अनुमति दी जाएगी. वे अपने घर से 10 किमी से अधिक दूर नहीं जा सकते. रात के समय कर्फ्यू – वर्तमान में शाम 6 बजे से- नए उपायों के लागू होने पर शाम 7 बजे तक बढ़ाया जाएगा.
इस दौरान स्कूस और जरूरी दुकाने खुली रहेंगी|बता दे फ्रांस कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यड़ा प्रभावित होने देशो मे से एक है,जहा अधिक संख्या मे जनहानि हुआ|