रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में युवक को शराब के नशे में गाड़ी चलाना और रोके जाने पर पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी करना काफी महंगा पड़ गया। मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने आरोपी युवक के खिलाफ 17 हजार 500 का अर्थदंड किया है।
जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी की शाम खरसिया पुलिस रायगढ़ चौक के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक दो बाइक पर शराब के नशे में धुत गाड़ी चलाते हुए तेज गति से आ रहे थे।
पुलिसकर्मियों ने दोनो को रुकवाने की बहुत कोशिश की, मगर दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा किया और एक युवक को पकड़ लिया। इस दौरान पूछताछ में युवक ने खुद का नाम सुर्या कुर्रे अकलतरा निवासी और एसकेएस फैक्ट्री में काम करना बताया।
इसके बाद पुलिस ने युवक को समझाईश देना चाहा मगर वो शराब के नशे में हुज्जतबाजी करने लगा, इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका मुलाहिजा कराया गया और धारा 185,3/181, 132/177, 39/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही उसे न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट द्वारा युवक पर 17,500 रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
Back to top button