बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के कुसमी में शिलान्यास और विकास कार्यों के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज थे।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष समेत पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ कार्यक्रम के समय ही जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ आरोप लगाया। उन्होंने उनपर मनमानी तरीके से लोकार्पण और निविदा कार्य करने का आरोप लगाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने विरोध कर रहे नाराज पार्षदों को समझाने का प्रयास किया किंतु प्रदर्शनकारी नहीं माने। वे अपनी बातों पर डटे रहे और एसडीएम कार्यालय में सीएमओ के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। फिर मामला शांत हुआ।