छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कोविड-19 की स्थिति की आपात समीक्षा, दी एक और बड़ी सौग़ात, नए भवन अनुज्ञा पोर्टल का किया शुभारंभ
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोविड-19 की स्थिति की आपात समीक्षा कर रहे है। सीएम भूपेश बघेल ने बैठक में पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल पालन करें।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री सर्वश्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग उपस्थित हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए यह बैठक रखी गई है।
READ MORE: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, छत्तीसगढ़ में 1 हजार 273 एक्टिव मरीज, रायपुर बना हॉटस्पॉट, जानिए क्या हैं हाल…
इस बैठक में सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को एक और सौगात दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली का शुभारंभ किया है।
आप सभी की सुविधा के लिए आज नए "डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम" पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है।
मुझे खुशी है कि मेरी घोषणा के 15 दिन के अंदर ही इस पोर्टल को तैयार किया गया।
अब 5000 वर्गफ़ीट तक के मकानों को बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के 1 सेकंड में अनुमति मिल सकेगी। pic.twitter.com/vBkaJRDiTI
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2022