कर्नाटक (Karnataka) में कोडागु में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 32 छात्र एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ इतने बच्चों के संक्रमित होने से विद्यालय में हड़कंप मच गया। स्कूल में छात्रों के अलावा एक टीचर भी कोरोना पॉजिटिव है।
इनमें 10 लड़कियां और 22 लड़के शामिल हैं, जिनका एक सप्ताह पहले टेस्ट किया गया था। संक्रमित पाए गए ज्यादातर छात्र क्लास 9 से 12 के छात्र हैं। अन्य छात्रों को भी अगले 7 दिन तक आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है। इस स्कूल में कुल 270 छात्र हैं। उन सभी का COVID-19 टेस्ट किया गया है।
वहीं जिला कलेक्टर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने आज स्कूल का दौरा किया। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आगे संक्रमण को रोकने के लिए उचित उपाय किए गए हैं। प्रशासन ने स्टूडेंट्स के माता-पिता से पैनिक नहीं होने की अपील की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 हजार 156 नए केस सामने आए हैं। वहीं 733 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। बता दें कि 27 अक्टूबर को देश में 12 लाख 90 हजार 900 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें से 16 हजार 156 लोग पॉजिटिव पाए गए।
Back to top button