टीम इंडिया के ऑलराउंडर और इरफान पठान के भाई यूसुफ पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा बोल दिया है. यूसुफ पठान लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे थे। टी-20 क्रिकेट और दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग में भी पठान कोई अपनी टीम में नहीं खरीद रहा था। पिछले साल आईपीएल में जब सुरेश रैना ने चेन्नई का साथ कुछ कारणों से छोड़ा था तब माना जा रहा था धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स में यूसुफ को शामिल कर सकते हैं।
हालांकि 26 फरवरी को उन्हें सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए ये साफ किया कि वो अपने करियर पर विराम लगा रहे हैं। इससे पहले यूसुफ के छोटे भाई इरफान पठान पिछले साल संन्यास लिया था। अब यूसुफ ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेस देते हुए संन्यास का ऐलान किया। यूसुफ ने अपने संदेश में लिखा कि मैं अपने परिवार, दोस्त, फैंस, कोच और पूरे देश को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। 38 साल के यूसुफ ने कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है। साल 2007 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के डेब्यू करने वाले यूसुफ ने पहले ओवर में भी छक्का मारकर अपनी छाप छोड़ी थी।
Web Title: Yusuf Pathan Announced His Retirement From International Cricket
Back to top button