वारदात

स्कूटी वाले सावधान: बिना डिक्की खोले चुरा लेते है मोबाइल और कीमती सामान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़े ही शातिर तरीके से चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आमतौर पर हम देखते हैं कि चोर किसी भी घटना को अंजाम देने के लिए किसी चाबी का उपयोग करते हैं, या फिर लॉक को तोड़ते हैं, उसके बाद चोरी करते हैं। लेकिन ये दो चोर ऐसे चोर हैं जो ताला तोड़े बिना ही चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।
दोनों चोर रायपुर शहर में सिर्फ एक्टिवा गाड़ी को ही अपना निशाना बनाया करते थे। वे दोनों गाड़ी की डिग्गी को खोले बिना बड़े ही शातिराना अंदाज से अंदर हाथ डाल कर मोबाइल और दूसरी कीमती चीजें चोरी कर लिया करते थे। अब पुलिस ने मामले में आरोपी चोर सुनील कुमार नायक उर्फ गोलू और सत्यम यादव उर्फ सोनू को गिरफ्त में ले लिया है।
READ MORE: रेल मंत्री ने किया ‘भारत गौरव’ ट्रेनों का ऐलान, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई ट्रेन सेवा, 180 से ज्यादा ट्रेन आवंटित
जानकारी के अनुसार, शेखर भास्कर नाम का एक युवक् हर रोज तेलीबांधा गुरुद्वारे के पास एक जिम में वर्जिश करने के लिए जाता था। लेकिन 17 नवंबर की शाम जब वह जिम से एक्सरसाइज करके वापस आया तो उसने पाया कि उसकी एक्टिवा की डिग्गी में रखा पर्स, मोबाइल और फोन ब्लूटूथ गायब हो गए थे। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। जब पुलिस ने जांच की तो उसने पाया कि चोरों बिना एक्टिवा की डिग्गी को खोले और बिना लॉक तोड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया।
READ MORE: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश पर प्रारंभ हुआ कोरबा जिला में सर्वे ऑफ इंडिया का जी पी एस सर्वे कार्यक्रम
पुलिस के सामने दिखाया डेमो
जांच करने के बाद पुलिस को यह पता चला कि तेलीबांधा तालाब के किनारे कुछ युवकों ने अपने पास चार-पांच मोबाइल फोन रखा हुआ है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि वे ग्राहकों की तलाश में हैं। जब पुलिस ने इन युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि मोबाइल चोरी के हैं।
चोरों ने पुलिस से कहा कि वो केवल एक्टिवा की डिग्गी में सामान चुराया करते थे। उन्होंने थाने में एक पुलिसकर्मी के स्कूटी की लॉक डिग्गी से सामान निकालकर डेमो भी दिखाया। युवकों ने कहा कि डिग्गी के किनारे से ये हाथ अंदर डाल लेते हैं और फिर वहां से चीजें निकाल लिया करते हैं।
READ MORE: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नियुक्ति आदेश जारी, जानिए किनका हुआ चयन….
एक के खिलाफ पहले से ही दर्ज है केस 
मामले में जो युवक गिरफ्तार हुए हैं उनमें दो युवकों में से 36 साल का सुनील पुरानी बस्ती इलाके का पुराना बदमाश है। इसके खिलाफ पहले से ही थाने में एक दर्जन मामले दर्ज है। अपने साथी सत्यम यादव के साथ मिलकर सुनील ने इन चोरी के वारदात को अंजाम दिया। सुनील कई पुराने मामलों में कई महीनों से फरार चल रहा था।
उसके पास से चोरी के 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनों ने कहा कि कई महीने इसका अभ्यास करने के बाद वो इन वारदातों को अंजाम देने लगे। उन्होंने इसी तरह ही अलग-अलग 5-6 जगहों पर कई लोगों के मोबाइल फोन और पर्स चोरी कर लिए।
READ MORE: इस शख्स ने एक साथ नौ महिलाओं से की शादी, Free Love के लिए हनीमून पर गया, आइए जानें कौन है ये इंसान
SP ने दी शाबाशी
इस मामले में तेलीबांधा थाने के इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अतुलेश राय, कांस्टेबल हरजीत सिंह, दानेश्वर वर्मा, कमलेश सिंह राजपूत, प्रशांत कंवर की टीम चोरों को पकड़ने के लिए काम कर रही थी। चोरों के पकड़ लिए जाने पर रायपुर के SP ने इस टीम की तारीफ की है। इन पुलिस वालों के सराहनीय कार्य पर इन्हें सर्टिफिकेट देकर इनका सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button