छत्तीसगढ़

राजधानी में गांजा बिक्री करने की फिराक में था युवक, पुलिस ने धर-दबोचा, तेरह हज़ार का मादक पदार्थ किया जप्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी क्षेत्र में गांजा बिक्री करने का मामला सामने आया है। गांजा की बिक्री करने वाले आरोपी शब्बीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना पंडरी पुलिस की टीम को यह जानकारी मिली थी कि थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत स्थित मोवा ओव्हर ब्रीज के नीचे एक शख्स द्वारा गांजा बिक्री करने की तैयारी की जा रही है। शख़्स बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना पंडरी पुलिस की टीम ने बताए गए स्थान पर जाकर जैसा हुलिया मुखबिर ने बताया था वैसे ही व्यक्ति को चिन्हांकित किया और पकड़ लिया।
READ MORE: बर्थडे मनाने जा रहे युवकों का रोका रास्ता, फिर गाली-गलौज के साथ जमकर की मारपीट
जब पुलिस ने व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शब्बीर खान निवासी विधानसभा बताया। जब टीम के सदस्यों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। इस पर पुलिस ने आरोपी शब्बीर खान को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 01 किलो 650 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 13,000/- रूपए एवं नगदी रकम 500/- रूपये जुमला कीमती 13,500/- रूपये जप्त कर लिया।
READ MORE: BREAKING: झीरम कांड में सरकार ने नया जाँच आयोग किया गठित, आदेश जारी
थाना पंडरी में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 246/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की।

Related Articles

Back to top button