Uncategorized

Crime: मकान मालिक के बेटे ने महिला किराएदार को उतारा मौत के घाट, मृतिका ने संबंध बनाने से किया था इनकार

नई दिल्ली| मामला देश की राजधानी दिल्ली का के मंगोलपुरी इलाके का हैं, जहाँ मकान मालिक के बेटे ने महिला किराएदार की गला रेतकर हत्या कर दी हैं।

जानिए पूरा मामला:

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 25 साल की महिला दिव्या अपने पति के साथ मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक के एक मकान की तीसरी मंजिल पर रहती थी। उसका पति ज्योति मुंडका स्थित एक फैक्टरी में काम करता है।

काम की वजह से वह चार दिन से घर नहीं आया था। शनिवार को घर पहुंचने पर उसने अपनी पत्नी को कमरे में मृत पाया। महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। छानबीन के दौरान पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की और आस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला शुरू किया।

पुलिस को हुआ मकान मालिक के बेटे पर शक

पुलिसिया जाँच के दौरान पुलिस को मकान मालिक के बेटे कन्हैया पर शक हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपी बताया कि वह महिला से संबंध बनाना चाहता था। लेकिन महिला इस बात के लिए राजी नहीं थी। उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसका उसने विरोध किया जिसके बाद उसने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी फिलहाल अब भी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच में जुटी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button