राजनांदगांव। जिले के भर्रेगांव गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने अपने पति की हत्या करा दी। आरोपी महिला का कहना है कि उसका पति शराब पीकर रोज उसके साथ मारपीट करता था। दरअसल, कुछ दिनों पहले गांव के तालाब में एक मोटरसाइकिल के डूबे होने व एक चप्पल वहीं पड़े होने की सूचना पर सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ने पतासाजी की तो वह मोटरसाइकिल कोटराभाठा निवासी धनेश कुमार साहू की निकली ।
धनेश का पता किया गया तो उसका मोबाइल बंद बता रहा था। आखरी बार उसे नर्सरी के पास देखा गया था। जब खोजबीन की गई तो रेत के टीले में पैर की उंगली दिखी, घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। निकालने पर शव धनेश साहू का ही शिनाख्त हुआ। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड को लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के दोस्त ने पूछने पर शाम 7 बजे शराब व बीड़ी पहुचाने व उसके बाद न मिलने की बात कही।
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की गई उन्होंने घटना को मृतक की पत्नी के कहने पर अंजाम देने की बात कही। उसकी पत्नी ने बताया कि मृतक शराब पीकर रोज मारपीट करता था , तब उसने 1 लाख रुपए देने का वादा कर उसकी हत्या करवाने की बात स्वीकार की उसने यह भी बताया कि 7 हजार रुपए बतौर एडवांस भी उसने दिए थे।