छत्तीसगढ़

बाल सुधार गृह से भागे दो अपराधी बालक, बस्ती पहुंचने पर लोगों ने पीटकर किया पुलिस के हवाले…

कोरबा जिले की एक घटना सामने आई जहां दो बालक सुधार गृह से भाग खड़े हुए है जिनमे से एक को पुलिस में पकड़ लिया है जबकि दूसरा बालक अभी भी फरार है......

Criminal boy ran away from the correctional home: 
कोरबा। कोरबा के बाल सुधार गृह से रविवार को दो अपराधी बालक फरार हो गए। लगभग 10 फीट की दीवार फांदकर दोनों अपराधी बालक भागने में कामयाब(Criminal boy ran away from the correctional home) हो गए। फरार बालकों में एक पर हत्या व दूसरे पर दुष्कर्म का केस है। भागने के बाद हत्यारोपी बच्चा लोगों के हत्थे चढ़ गया वहीं दुष्कर्म का आरोपी बच्चा फरार हो गया।
दरअसर हत्यारोपी बच्चा भागने के बाद सीधे अपनी बस्ती में पहुंच गया था। बस्ती के लोग उससे वैसे ही त्रस्त थे जैसे ही लोगों ने हत्यारोपी बच्चे को देखा उसकी जमकर पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और बालक को पुलिस के पास ले गए। यहां भी लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है पुलिस ने हत्या के आरोपी को छोड़ दिया है। इसे लेकर लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया।
READ MORE: उन्नत भारत अभियान: NIT में ओरिएंटशन व डेमोंस्ट्रेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कई प्रतिनिधि हुए शामिल… 
मिली जानकारी केअनुसार बाल सुधार गृह से रविवार सुबह करीब 7 बजे एक हत्या का आरोपी और एक दुष्कर्म का आरोपी अपराधी बालक बाउंड्रीवॉल फांदकर फरार हो गए। जैसे ही पुलिस को इन बालकों के भागने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। बाल सुधार गृह से भागने के बाद दोनों बालक अलग हो गए। दुष्कर्म पीडित रायगढ़ भाग गया वहीं हत्यारोपी अपने घर जाते लोगों के गुस्से का शिकार हो गया।
बता दें लगभग एक माह पहले मुड़ापार में रहने वाले 4 साल के बच्चे अंशुदास की 11 साल एक बच्चे ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने बच्चे को गिरफ्तार करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया था। बताया जा रहा है कि जब बाल आरोपी को पुलिस पकड़ कर ले जा रही थी तब उसने लोगों को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। वहीं आज जब बच्चा बस्ती में वापस पहुंचा तो लोग भड़क गए और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले किया। इधर पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया और पूछताछ में दूसरे आरोपी के बारे में बताया कि वह रायगढ़ भागा है।

Related Articles

Back to top button