भारतसियासत

देश के 363 सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक केस, जानिए किस पार्टी में हैं सबसे ज्यादा दागी जनप्रतिनिधि

एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) ने बताया है कि कुल 363 सांसद व विधायकों के ऊपर आपराधिक आरोप लगे हैं। यदि दोषसिद्धि हो जाती है तो उन्हें जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत अयोग्य करार कर दिया जाएगा। चार केंद्रीय और राज्यों के 35 मंत्रियों ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा आठ के तहत दर्ज आपराधिक मामलों की घोषणा कर दी है।

READ MORE: सरकार ने बच्चा गोद लेने के नियमों में जोड़ा नया प्रावधान, विदेश जाने से पहले अब अभिभावकों को करना होगा यह काम…

कानून की धारा आठ की उप धाराएं (1), (2) और (3) में यह प्रावधान है कि इनमें से किसी भी उप-धारा में उल्लिखित अपराध के लिए दोषी को दोषसिद्धि के दिन से ही से अयोग्य करार कर दिया जाएगा। फिर रिहाई के बाद भी वह अगले छह साल तक अयोग्य ही बना रहेगा। जो चुनाव सुधारों पर काम करने वाले संगठन एडीआर व नेशनल इलेक्शन वाच हैं उन्होंने वर्ष 2019-21 तक 542 लोकसभा सदस्यों और 1,953 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। इसके अनुसार 2,495 सांसदों व विधायकों में से 363 ने यह घोषणा कर दी है कि अदालतों द्वारा उनके खिलाफ अपराधों के लिए आरोप तय कर दिए गए हैं। बता दें कि इनमें 296 विधायक और 67 सांसद शामिल हैं।

READ MORE: लो आ गई लिस्ट, प्रधान सेवक मोदी देश का क्या क्या बेचने वाले हैं

एडीआर ने बताया कि भाजपा में ऐसे सांसदों व विधायकों की संख्या सबसे अधिक 83 है, वहीं कांग्रेस में 47 और तृणमूल कांग्रेस में 25 है। फिलहाल, 24 मौजूदा लोकसभा सदस्यों के खिलाफ कुल 43 आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि 111 वर्तमान विधायकों के खिलाफ कुल 315 आपराधिक मामले 10 साल या उससे अधिक समय से लंबित हैं।

READ MORE: WHO का दावा: भारत में काफी लंबे समय तक रहेगा कोरोना का संक्रमण, वायरस के साथ रहना सीखना होगा…

जानकारी के मुताबिक, बिहार में 54 विधायक ऐसे हैं, जो इस तरह के गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी पाए गए हैं। केरल में ऐसे 42 विधायक है। सांसदों और विधायकों के आपराधिक मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्‍त बनी हुई है। अभी, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व और वर्तमान सांसदों और विधायकों के आपराधिक मुकदमों की सुनवाई कर रही विशेष अदालतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा के बारे में पूरी जानकारी मांगी थी।

READ MORE: 18 साल की उम्र में व्यक्ति वोट डाल सकता है, तो शराब क्यों नहीं पी सकता: AAP 

यह भी बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरलों से यह भी पूछ लिया था कि कौन जज किस मामले की सुनवाई कर रहे हैं और किस जगह अदालत स्थित है। कितने दिनों से विशेष जज पद पर बने हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, शीर्ष अदालत ने किस विशेष जज ने कितने केस निपटा लिए हैं, यह जानकारी भी मांगी थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button