छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) की वेबसाइट से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (CSPHCL) में अटेंडेंट (Attendant) के 1500 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 21 अगस्त 2021 से सीएसपीएचसीएल भर्ती के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। अगर कोई व्यक्ति इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो उनकी आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। अभ्यर्थी चाहें तो सीएसपीएचसीएल की वेबसाइट http://cspdcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपना पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।