भारत
फटकार: चुनाव आयोग ने फैलाया कोरोना, दर्ज हो हत्या का केस- मद्रास हाईकोर्ट
देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर फटकार लगाई। मद्रास HC के चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ही कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस संजीब बैनर्जी नाराज हो गए। उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा, ‘‘जब चुनावी रैलियां हो रही थीं, तब आप दूसरे ग्रह पर थे क्या? रैलियों के दौरान टूट रहे कोविड प्रोटोकॉल को आपने नहीं रोका। बिना सोशल डिस्टेंसिंग के चुनावी रैलियां होती रहीं।
