भारत

फटकार: चुनाव आयोग ने फैलाया कोरोना, दर्ज हो हत्या का केस- मद्रास हाईकोर्ट

देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर फटकार लगाई। मद्रास HC के चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ही कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस संजीब बैनर्जी नाराज हो गए। उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा, ‘‘जब चुनावी रैलियां हो रही थीं, तब आप दूसरे ग्रह पर थे क्या? रैलियों के दौरान टूट रहे कोविड प्रोटोकॉल को आपने नहीं रोका। बिना सोशल डिस्टेंसिंग के चुनावी रैलियां होती रहीं।

चुनाव आयोग ने फैलाया कोरोना, दर्ज हो हत्या का केस- मद्रास हाईकोर्ट

HC ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। HC ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना हो, तो अकेले चुनाव आयोग जिम्मेदार है। HC ने कहा कि यह जानते हुए भी कि कोरोना संक्रमण अभी है बावजूद चुनावी रैलियों पर रोक क्यों नहीं लगाई। इसके लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हत्या का मामला चलाया जाना चाहिए। साथ ही HC ने आयोग से कहा कि 2 मई की तैयारियां पहले से बता दें वरना मतगणना रोक दी जाएगी।

HC ने चुनाव आयोग को चेतावनी दी कि 2 मई को कोविड से जुड़ी गाइडलाइन्स और उससे जुड़े ब्लूप्रिंट तैयार करके नहीं बताया गया, तो मतगणना पर रोक लगा देंगी। कोर्ट ने 30 अप्रैल तक प्लान बनाकर देने के लिए कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button