गुप्तचर विशेष

गुप्तचर टेक: jio का शानदार ऑफर, 1 रुपये में मिल रहा 56 GB डाटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ… यहाँ जानिए विस्तार में

द गुप्तचर डेस्क|  देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसके तहत मात्र 1 रुपया ज्यादा देकर ग्राहकों को 56GB 4जी इंटरनेट और 28 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी का लाभ मिल सकेगा|

 हम बात कर रहे हैं जियो के 598 रुपये और 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की| इन दोनों रिचार्ज प्लान में मात्र 1 रुपये का अंतर है| पहली नजर में तो ग्राहकों को भी लगेगा कि 1 रुपया ज्यादा देने से कुछ खास बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. लेकिन ये 1 रुपये का डिफ्रेंस ही जियो का मास्टर स्‍ट्रोक है|

जियो का 598 रुपये का प्लान

दरअसल, जियो के 598 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी मात्र 56 दिन है| इस प्लान को एक्टिवेट कराने पर ग्राहकों को रोजाना 2GB हाई स्पीड 4G डाटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है| इसके साथ ही कंपनी बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के Jio Apps सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी फ्री देती है|

वहीं, जियो के 599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोजाना 2GB हाई स्पीड 4G इंटरनेट, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की रहती है| इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलता है| इन दोनों में अंतर साफ है| यानी आप मात्र 1 रुपया ज्यादा देकर 28 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी और 56GB इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button