छत्तीसगढ़वारदात

धान कुटवाने गई 9 साल की बच्ची का पेड़ से लटका मिला शव, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका

कोंडागांव. दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। केशकाल के धनोरा थाना क्षेत्र के भंडारपाल गांव में एक 9 साल की मासूम का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म की वारदात के बाद मासूम की हत्या कर दी गई। हालांकि इस घटना की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सूत्रों के मुताबिक बच्ची घर से धान कुटवाने के लिए निकली हुई थी। काफी देर तक नहीं लौटने पर बच्ची के परिजन उसे ढूंढने निकले जहां उन्हें पेड़ पर बच्ची की लाश दिखाई दी. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Crime: महिला की धारदार हथियार से हत्या, परिजनों का आरोप बहू का मृतिका के साथ था विवाद, फैली दहशत

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि पुलिस ने दुष्कर्म की बात पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है।
दिल्ली में बच्ची की संदिग्ध हालत में मिली लाश
देश में इन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में राजधानी दिल्ली फिर एक बार सुलग गई है। दिल्ली कैंट इलाके में रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे श्मशान घाट के पास अपने माता-पिता के साथ रहने वाली बच्ची श्मशान घाट के वाटर कूलर से पानी लेने गई थी। इस शाम करीब 6 बजे के आसपास पुजारी और परिवार के परिचित तीन लोगों ने लड़की की मां को फोन कर बुलाया और बच्ची का शव दिखाया।
चारों का कहना है कि कूलर से पानी पीने के दौरान बिजली का करंट लगने से लड़की की मौत हो गई। इस दौरान चारों ने उसकी कलाई और कोहनी पर जलने के निशान भी दिखाए। इसके बाद बच्ची का दाह संस्कार कर दिया गया।
पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया। दिल्ली के डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह का कहना है कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान श्मशान के 55 वर्षीय पुजारी राधेश्याम, सलीम, लक्ष्मी नारायण और कुलदीप के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button