छत्तीसगढ़ में उठी राजनीतिक गहमागहमी के बीच नेताओं को अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है। यूजर्स Memes की बरसात सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंह देव से जुड़े ट्वीट्स की मजाकिया फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर शेयर कर रहे हैं। जिनपर रिएक्शन्स भी मजेदार आ रहे हैं। ऐसी ही एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि “न तोर… न मोर भइगे कवासी भईया ला सउंपव गा सत्ता के बागडोर।” जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव इसका जवाब देते हुए ट्वीट करते हैं “मैं कइसे करंव, छेरी चरावंव त निपोर?” जिसके जवाब में कवासी लखमा का जवाब आता है “नो कमेंस”
