छत्तीसगढ़सियासत

कवासी लखमा को सीएम बनाने की उठी मांग, सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहा दाऊ और दादी का सरकार बचाव गणित

छत्तीसगढ़ में उठी राजनीतिक गहमागहमी के बीच नेताओं को अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है। यूजर्स Memes की बरसात सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंह देव से जुड़े ट्वीट्स की मजाकिया फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर शेयर कर रहे हैं। जिनपर रिएक्शन्स भी मजेदार आ रहे हैं। ऐसी ही एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि “न तोर… न मोर भइगे कवासी भईया ला सउंपव गा सत्ता के बागडोर।” जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव इसका जवाब देते हुए ट्वीट करते हैं “मैं कइसे करंव, छेरी चरावंव त निपोर?” जिसके जवाब में कवासी लखमा का जवाब आता है “नो कमेंस”

READ MORE: राहुल के दौरे के बाद सिंहदेव की ताजपोशी! दिल्ली से वापस लौटे बाबा, पत्रकारों से बोले ‘परिवर्तन ही स्थाई ‘, हाईकमान जल्द करेगा फैसला
सिंहदेव बोले- अभी निर्णय होना बाकी
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली से रात करीब 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनके समर्थकों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ही पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री सिंहदेव ने साफ कर दिया है कि अभी निर्णय होना बाकी है। उन्होंने कहा पूरे मन से हाईकमान के साथ चर्चा हुई। उनके मन की बात भी हमने जानी। पूरी बात हाईकमान से हो गई है। अंतिम निर्णय उनके पास सुरक्षित है। कुछ अड़चनें भी रहती हैं। कुछ समय भी लग सकता है। समय के हिसाब से हाईकमान जो निर्णय लेगा, उसे मानेंगे। सीएम बनाने की संभावनाओं पर कहा, जीवन का वो पहलू है। मैं जितना जीवन को समझा हूं, तो यदि कोई चीज स्थायी है, तो वो परिवर्तन है।
READ MORE: Havana syndrome: परेशानी में डाल देती है कोरोना संक्रमण के बीच पनपी यह रहस्यमयी बीमारी? जानिए इसके लक्षण और कारण
सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव होशियार आदमी हैं : बृहस्पति सिंह 
दिल्ली से लौटे के बाद जब एक निजी मीडिया ने सवाल किया – ढाई -ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। क्या लग रहा है?
तब विधायक ने कहा यह विरोधियों की हवा थी, इस तरह की कोई बातें नहीं थी, राहुल गांधी ने, पीएल पुनिया ने या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसा कभी बोला क्या, कहीं से ऐसी कोई बात नहीं थी। कुछ लोग षड्यंत्र रच रहे थे कि ग्वालियर महाराजा की तरह सरगुजा महाराजा का भी भाजपा के लोग उपयोग करें। लेकिन सरगुजा महाराजा टीएस सिंह देव बहुत होशियार आदमी हैं। कोई भी पार्टी के विरोध में बातें उन्होंने नहीं की है। राहुल गांधी का जो फैसला होता है हम सभी के लिए सर्वमान्य होता है।

Related Articles

Back to top button