गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

गुप्तचर ब्रेकिंग: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे बीजापुर, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर। बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर के बाद आज सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजापुर मुठभेड़ में शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दे अमित शाह आज उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सलियों के विरुद्ध नई रणनीति तैयार करेंगे।

गृहमंत्री बीजापुर में बासागुड़ा स्थित CRPF के कैंप भी जा सकते हैं, वहीं रायपुर के अस्पतालों में भर्ती घायल जवानों से भी मुलकात करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Guptchar (@theguptchar)

मुठभेड़ में 22 जवान हुए शहीद

शुक्रवार को सुरक्षाबलों को जोनागुड़ा की पहाड़ियों पर नक्सलियों के डेरा जमाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद शुक्रवार रात को ही CRPF के कोबरा कमांडो, CRPF बस्तरिया बटालियन और स्पेशल टास्क फोर्स के करीब 1500 जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया था|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Guptchar (@theguptchar)

 

लेकिन शनिवार को घात लगाकर बैठे करीब 5000 से ज्यादा नक्सलियों ने जवानों को घेरकर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के 15 घंटे बाद भी पुलिस टीम जवानों तक नही पहुंच पाई।

माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं: अमित शाह

बीजापुर मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अमित शाह ने कहा था- देश उऩकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘मैं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।’

आखिर कब तक हमारे जवान नक्सलियों के हाथों होते रहेंगे शहीद?

छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में तीन दशक से भी ज्यादा समय से बेख़ौफ होकर नक्सली हमारे जवानों को मौत के घाट उतारते रहेें हैं। जिसकी चर्चा कुछ दिनों तक होती है बाद में सब शांत हो जाते हैं। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने वाले सियासी सूरमाओं के बयान आते हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार चाहे भाजपा की रही हो या कांग्रेस की, मुख्यमंत्री चाहे भाजपा के रमन सिंह रहे हों, या कांग्रेस के मौजूदा सीएम भूपेश बघेल, नक्सल समस्या को मंच से खत्म करने के लिए करीब-करीब एक जैसा जुमला बोलते हैं।

2018 तक रमन सिंह कहते थे कि ‘इस बार नक्सलियों के खिलाफ आखिरी लड़ाई छत्तीसगढ़ में लड़ी जाएगी’।अब भूपेश बघेल मंच से बोलते हैं कि ‘हम नक्सलियों को उनके घर में घुस कर मारेंगे‌’।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़े हमले को अंजाम दिया है।इस हमले में CRPF के 23 जवान शहीद हो गए और कई जख्मी हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हर बार की तरह इस बार भी वारदात के बाद केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सलियों के खात्मे के लिए साझा रणनीति का ब्लूप्रिंट तैयार करती है, समन्वय समितियां बनाई जाती हैं, सुरक्षा बलों को मैदान में कूदने को कहा जाता है, लेकिन नतीजा एक और नक्सली वारदात की शक्ल में सामने आता है। इसका ताजा उदाहरण 23 मार्च मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हुई इस साल की वो सबसे बड़ी वारदात है, जहां नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को आईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया।

इस बस में 24 जवान सवार थे, जिनमें से 5 शहीद हो गए और 14 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। नारायणपुर की ताजा वारदात के बाद सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का वही पुराना घिसा-पिटा बयान सामने आया, जिसमें वह कहते हैं कि नक्सली बौखला गए है। अहिंसा चाहते हैं तो हिंसा क्यों कर रहे। नारायणपुर घटना को बीते 1 महीना भी नहीं हुआ था, बीजापुर में फिर से नक्सलियों ने हमारे जवानों पर इतना बड़ा हमला किया मानो उनको किसी का खौफ़ नहीं है।

डेढ़ दशक में 25 बड़ी वारदातें

2005 में छत्तीसगढ़ की तत्कालीन सरकार ने नक्सली आतंक मिटाने और उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए बहुचर्चित सलवा जुडुम नामक अभियान चलाया था, जिसके बाद राज्य में नक्सली आतंक तेजी से फैला. पिछले डेढ़ दशक में नक्सलियों ने दिल दहला देने वाली 24 से ज्यादा बड़ी वारदातें की, जिसमें सुरक्षाबलों के सैकड़ों अफसर और जवान मारे गए. बड़े पैमाने पर नृशंस हत्याएं की गई. आइए ऐसी ही कुछ हौलनाक घटनाओं पर नजर डालते हैं…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Guptchar (@theguptchar)

 

28 फरवरी 2006: नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के एर्राबोर गांव में बारूदी सुरंग धमाका किया, जिसमें 25 जवानों की जान गई थी।

16 मई 2006: दंतेवाड़ा के राहत शिविर पर हमला, कई ग्रामीणों का अपहरण, 29 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

15 मार्च 2007: बस्तर क्षेत्र के पुलिस बेस कैंप पर 350 नक्सलियों का हमला. सीएएफ के 15 जवान शहीद।

6 अप्रैल 2010 : दंतेवाड़ा के ताड़मेटलला में एक के बाद एक कई ब्लास्ट, अर्धसैनिक बल के 75 जवानों सहित 76 मौतें।

8 मई 2013 : नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी उड़ाई, भारतीय अर्धसैनिक बल के 8 जवान शहीद।

25 मई 2013 : दरभा की झीरम घाटी में नक्सलियों का बहुत बड़ा हमला, नक्सलियों ने इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का पूरा नेतृत्व ही खत्म कर दिया था. प्रदेश कांग्रेस के 25 नेताओं की मौत हुई थी, जिसमें विद्याचरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा, नंद कुमार पटेल जैसे बड़े नेता शामिल थे।

28 फरवरी 2014; झीरम घाटी में घात लगाकर नक्सलियों का हमला, सीआरपीएफ के 11 जवान और 4 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारा।

1 मार्च 2017: नक्सली हमले में 11 कमांडो शहीद।

22 मार्च 2020- सुकमा जिले के कोराजडोंगरी के चिंता गुफा के पास नक्सली हमले में 17 जवान शहीद।

सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल में बढ़े नक्सली हमले

यह हम नहीं कहते, बल्कि लोकसभा में दी गई जानकारी के आंकड़े कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में 2018 से लेकर 2020 तक तीन साल में 970 नक्सली घटनाएं हुईं, जिनमें सुरक्षा बलों के 113 जवान शहीद हुए। 2019 में छत्तीसगढ़ में 263 घटनाएं हुईं थी, जो 2020 में 20 फीसदी बढ़कर 315 हो गईं। 2019 में नक्सली हमलों में छत्तीसगढ़ में 22 जवान शहीद हुए थे और 2020 में 36 जवानों की जान गई। बता दें कि मौजूदा साल 2021 में जनवरी में नक्सली कुछ पुलिस वालों और फरवरी में 3 जवानों की जान ले चुके हैं। 23 मार्च को नारायणपुर की नक्सली वारदात जिसमें 5 जवान शहीद हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button