नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चालू है। अब तक 45 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी जा रही है।
तमाम आम से लेकर खास लोग ना सिर्फ टीकाकरण में उत्साह दिखा रहे हैं बल्कि वैक्सीन लगवाने के बाद का अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं।
ऐसे में BJP नेता देवेंद्र फडणवीस के भतीजे तन्मय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कोरोना की वैक्सीन लेते नजर आ रहे हैं। इस फोटो ने राजनीति से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचाया।
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भतीजे तन्मय फडणवीस की कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए फोटो जमकर वायरल हो रही है।
इस फोटो को तन्मय ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर शेयर किया था। लोगों का कहना है कि फोटो वायरल होने के बाद तन्मय ने उसे डिलीट कर दिया. इस फोटो के सामने आते ही ना सिर्फ महाराष्ट्र की राजनीति में बल्कि सोशल मीडिया पर भी बवाल मच गया।
इन्हें क्यूं चाहिए?
लोगों का कहना है कि इस समय देश में जरूरतमंद लोगों के लिए भी वैक्सीन के डोज कम पड़ रहे हैं और कई राज्यों में टीके की कमी के चलते वैक्सीनेशन अभियान प्रभावित हुआ है।
ऐसे हालात में 22 साल के तन्मय को किस आधार पर वैक्सीन लगायी गयी है? लोग इस बारे में देवेंद्र फडणवीस से भी सफाई मांग रहे हैं।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी तो जिन्होंने इस मुद्दे पर मजेदार मीम्स और जोक्स बनाते हुए तन्मय और देवेंद्र फडणवीस का जमकर मजाक उड़ाया।
लोग वैक्सीन लगवाते हुए तन्मय की फोटो शेयर कर उसपर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे है।
क्या वो 45 साल का है?
तुमने किया?
चाचा विधायक-
गलती से-
इन्हें ज्यादा जरूरत है-
जानकारी के मुताबिक, 22 साल के तन्मय इंजीनियर हैं और उन्होंने कोरोना का पहला टीका मुंबई में लिया था।
वैक्सीन की सेकंड डोज उन्होंने नागपुर में ली है. उनके पिता अभिजीत फडणवीस, देवेंद्र फडणवीस के चचेरे भाई हैं।