छत्तीसगढ़

Oil Palm Cultivation : कृषकों की आय बढ़ाने राज्य शासन का अतिरिक्त अनुदान—धमतरी जिला एडीबल ऑयल–ऑयल पाम में बन रहा अग्रणी

धमतरी :  धमतरी जिले में खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करने तथा कृषकों की आय में दीर्घकालीन वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल–ऑयल पाम (NMEO-OP) योजना अंतर्गत ऑयल पाम रोपण को व्यापक रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा विभिन्न घटकों में अतिरिक्त (टॉप-अप) अनुदान प्रदान किया जा रहा है, जिससे कृषकों को आर्थिक संबल एवं जोखिम से सुरक्षा मिल सके।
ऑयल पाम एक दीर्घकालीन, कम श्रम लागत वाली एवं अत्यधिक उत्पादक फसल है। इसमें रोग प्रकोप की संभावना न्यूनतम रहती है तथा एक बार रोपण के पश्चात चार वर्षों में उत्पादन प्रारंभ होकर 25 से 30 वर्षों तक निरंतर उपज प्राप्त होती है। यह फसल पारंपरिक तिलहन फसलों की तुलना में प्रति हेक्टेयर 4 से 6 गुना अधिक तेल उत्पादन क्षमता रखती है, जिससे कृषकों को स्थायी एवं सुनिश्चित आय का स्रोत प्राप्त होता है।
कलेक्टर जिला धमतरी अबिनाश मिश्रा द्वारा जिले के कृषकों को ऑयल पाम खेती अपनाने हेतु अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप जिले में इस फसल के प्रति कृषकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है।
  उप संचालक उद्यानिकी पूजा कश्यप साहू ने बताती  है कि ऑयल पाम की अधिक प्रारंभिक लागत एवं 3 से 4 वर्ष की गैर-उत्पादक अवधि को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा केन्द्र सरकार के न्यूनतम 1.30 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान के अतिरिक्त टॉप-अप अनुदान की व्यवस्था की गई है, जिससे कृषकों को प्रारंभिक वर्षों में आर्थिक राहत मिल सके।
  ऑयल पाम रोपण करने वाले कृषकों को ही मिलेगा अतिरिक्त अनुदान
राज्य शासन द्वारा ऑयल पाम रोपण करने वाले कृषकों को निम्नानुसार अतिरिक्त सहायता प्रदान की जा रही है—
•रखरखाव मद में पूर्व देय 5,250 रुपये के अतिरिक्त 1,500 रुपये की वृद्धि कर कुल 6,750 रुपये प्रति हेक्टेयर
•अंतरवर्तीय फसलों हेतु 5,250 रुपये के अतिरिक्त 5,000 रुपये की वृद्धि कर कुल 10,250 रुपये प्रति हेक्टेयर
•ड्रिप सिंचाई अपनाने पर 14,130 रुपये के अतिरिक्त 8,635 रुपये की वृद्धि कर कुल 22,765 रुपये प्रति हेक्टेयर
•फेंसिंग (पशु सुरक्षा) हेतु 54,485 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान
इस प्रकार राज्य शासन द्वारा रखरखाव, अंतरवर्तीय फसल, ड्रिप सिंचाई एवं फेंसिंग मद में कुल 69,620 रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप अनुदान ऑयल पाम रोपण करने वाले कृषकों को प्रदान किया जा रहा है।
यह योजना न केवल कृषकों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि जिले एवं राज्य को खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर कर रही है।

Related Articles

Back to top button