रायगढ़। प्रदेश के रायगढ़ जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या की घटना सामने आई है। इस मामले में सनकी पति ने अपनी पत्नी को हाथ मुक्का व डंडे से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर सारंगढ़ पुलिस ने सनकी आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भेंजनाथ का है। शाम आरोपी पति ने अपनी पत्नी से 100 रु पैसे के लेनदेन पर झगड़ा कर लिया। इसके बाद देखते ही देखते उनके बीच का छोटा सा विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी को डंडे से सिर पर वार कर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी।
इसके बाद इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में आरोपी पति का नाम दयाराम उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है और मृतिका पत्नी का नाम पार्वती मुंडा उम्र 37 वर्ष बताया जा रहा है।