भास्कर में छपे खबर का जिला प्रशासन ने किया खंडन
दन्तेवाड़ा, 07 अगस्त 2023। आज दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित हुए आरईएस में बाहर से लाए गए प्रभारी ईई संबंधी खबरों का जिला प्रशासन द्वारा पूरी तथ्यों के साथ खंडन किया गया है। ज्ञात हो कि उक्त समाचार पत्रों द्वारा उक्त समाचार पत्रों में छापा गया था कि आज आरईएस के ईई से जबरन लिखवाया गया था कि वे अस्वस्थ है जबकि सही तथ्य यह है कि 13 अक्टूबर 2022 को ए.आर.खरे द्वारा स्वयं स्वास्थ्यगत कारणों से अवकाश हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
तत्कालीन स्वास्थ्यगत परिस्थितियों को देखते हुए उनका अवकाश स्वीकृत किया गया था।श्री खरे द्वारा किसी दबाव में नहीं अपितु स्वयं के स्वास्थ्य लाभ हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। तत्पश्चात ए.आर खरे के अवकाश पर जाने के फलस्वरूप आर.के. ठाकुर को 17 अक्टूबर 2022 को प्रभार दिया गया था। जिसकी सूचना की प्रतिलिपि सभी को प्रेषित की गयी थी। इस अवकाश के दौरान 02 दिसम्बर 2022 को शासन के आदेश के तहत ए.आर.खरे को ईई आरईएस से सब इंजीनियर में पदावनत किया गया ।
पदावनति के पश्चात शासन से किसी अन्य ईई आरईएस की पदस्थापना नहीं की गई और न ही खरे द्वारा उप अभियंता के रूप में अपनी उपस्थिति दी गई। इस संबंध में खरे से कई बार दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश भी की गई परन्तु उनके द्वारा किसी प्रकार का प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुआ।
ए.आर.खरे उप अभियंता पद पर पदावनत होने के पश्चात तकनीकी रूप से ईई आरईएस के रूप में कार्य करने हेतु प्राधिकृत नहीं थे। आर.के.ठाकुर विभिन्न विभागीय( राज्य/ज़िला/संभाग स्तरीय )बैठकों में ईई आरईएस के रूप में शामिल होते रहें है और ज़िले में समस्त कार्यों को नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए सम्पादित किया जा रहा है। इस प्रकार कतिपय समाचार पत्रों में छपा समाचार पूर्ण रूप से तथ्यहीन,प्रमाणहीन एवं भ्रामक होने के साथ-साथ शासन प्रशासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास कहा जा सकता है और प्रशासन उपरोक्त समाचार पत्र में छपे समाचार का स्पष्ट रूप से खंडन करता है।