Uncategorized

ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो बैंक अकाउंट हो सकता है साफ

बैंक जाने के झंझट से बचने के लिए इंटरनेट या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है। कोविड काल में तो यह और भी बढ़ गया है क्योंकि बैंक भी लोगों को डिजिटल बैंकिंग ही ज्यादा से ज्यादा करने और ब्रांच आने से बचने की सलाह दे रहे हैं।
 इंटरनेट बैंकिंग सुविधाजनक तो है लेकिन इसके जरिए फ्रॉड होने का खतरा भी बना रहता है। इस इंटरनेट बैंकिंग में खतरे भी कम नहीं हैं। एक छोटी गलती से ग्राहक की मेहनत की कमाई जालसाजों के पास चली जाती है, कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं कि इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उस आदमी के इतने रूपये गायब हो गए। तो आइए जानते हैं इंटरनेबैंक बैंकिंग के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
* साइट को एक्सेस करने के लिए किसी भी ई-मेल या एसएमएस में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
* किसी भी बैंक का कोई अधिकारी या इसका कोई भी प्रतिनिधि कस्टमर को ऐसा कोई मैसेज, ईमेल या कॉल नहीं करता, जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी मांगा जाए। इस तरह की ई-मेल, SMS या फोन कॉल आपके बैंक अकाउंट से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए धोखे से पैसे निकालने की कोशिश होती हैं।
* अगर आपके पास कोई ऐसा फोन, मैसेज या ईमेल आता है, जिसमें व्यक्तिगत जानकारी देने के बदले या बैंक की वेबसाइट पर अकाउंट डिटेल्स अपडेट कर इनाम या रिवॉर्ड देने की बात की जा रही हो तो इस झांसे में न आएं।
* पब्लिक वाईफाई, फ्री वाईफाई, साइबर कैफे या शेयर्ड पीसी से इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस करने से बचें।
* ऑनलाइन बैंकिंग करते वक्त आपको अपना पर्सनल लैपटॉप या कंप्यूटर ही इस्तेमाल करना चाहिए। भूलकर भी आप किसी दूसरे व्यक्ति या साइबर कैफे का कंप्यूटर का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करना आपकी सेफ्टी के लिए बड़ा रिस्क हो सकता है। कई बार कंप्यूटर में बैंकिंग डिटेल्स सेव हो जाती हैं, जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
* आप अपनी ऑनलाइन बैंकिंग की कोई भी डिटेल किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें। चाहें वह आपका कितना भी करीबी क्यों ना हो। आप अपने बैंक का अकाउंट नंबर, यूजर नेम, पासवर्ड, ओटीपी या एटीएम का पिन बेहद सीक्रेट रखें। आमतौर पर लोग इन तरीकों से फ्रॉड का शिकार होते हैं।
* अगर आपके ईमेल पर बैंक के नाम से कोई संदिग्ध मेल या लिंक भेजा जाता है, तो उस पर कभी क्लिक ना करें। इस बारे में आप अब तुरंत अपनी बैंक को सूचित करें. साथ ही फोन पर आने वाले किसी मैसेज के लिंक पर भी क्लिक नहीं करना चाहिए। यह साइबर अपराधी का काम हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button